यह एक ऑनलाइन फाइनेंसनल कंपनी है। अगर आप विदेशी मुद्रा में पैसा कमाते हैं जैसे डॉलर, यूरो या पाउंड्स में उस समय आपको Payoneer की आवश्यकता होगी। यह कंपनी आपके कमाए हुए दूसरे देशों की मुद्राओं को भारतीय मुद्रा में तब्दील करती है। आज के समय में बहुत से लोग ऑनलाइन काम करके पैसा कमा रहे हैं जो ज्यादातर बाहरी देशों की मुद्राओं में उन्हें रसिव होता है। अगर आप भी उनमें से हैं तो आपको Payoneer की आवश्यकता पड़ेगी। जो कार्य ये कंपनी कर सकती है वह कोई और नहीं कर पाता।
दूसरे सभी ऑनलाइन पेमेंट डिजिटल वायलेट के मुकाबले Payoneer एक सुरक्षित और बेहतरीन तरीका है। इस कंपनी की शुरुआत 2005 में हुई थी। इनकी सर्विस 150 से लेकर 200 से भी ज्यादा देशों में कार्यरत है। आज हम आपको Payoneer की जानकारी देने जा रहे हैं जिसमें Payoneer क्या है यह कैसे काम करता है और इस पर अकाउंट कैसे बनाएं ? इन सब की पूरी जानकारी आपको मिलने वाली है।
Payoneer क्या है?
यह ऐसी कंपनी है जो उन लोगों के लिए काफी मददगार है। जो ऑनलाइन काम करके पैसा कमाते है। आज के समय में ज्यादातर लोग ब्लॉगिंग, डिजिटल वर्क करके पैसा कमा रहे हैं। उन्हें अक्सर यह पैसा बाहर के देशों से जैसे यूके, यूएसए आदि देशों से पेमेंट रिसीव होती है। जिसके चलते यह फाइनेंशल कंपनी लोगों के लिए काफी मददगार साबित होती है। अगर आप इंडिया में रहते हो तो Payoneer आपको मिलने वाले डॉलर को इंडियन रूपीस INR में चेंज करके आपके बैंक में भेजता है। जिसे आप बेहद ही आसानी से निकाल सकते हैं।
इतना ही नहीं अगर आप बार देश में उन्हीं की मुद्रा में पैसे भेजना चाहते हैं तो आप यह भी कर सकते हैं। आपको सिर्फ PAYONEER पर एक अपना ऑफिशियल अकाउंट बनाना होगा। जिसके बाद आप आसानी से पैसे का लेन देन कर सकते हैं। पूरी दुनिया भर की किसी भी मुद्रा में लेन देन के कार्यों के लिए Payoneer कम से कम कमीशन लेता है। इसकी और भी बहुत सारे फायदे और सुख सुविधाएं हैं। जो आपको किसी दूसरे पेमेंट एप में नहीं मिलती। अगर आप भी इंडिया में रहकर कुछ ऐसा काम कर रहे हैं। जिससे आपकी पेमेंट दूसरे देश से आती है तो आपके लिए Payoneer एक अच्छा ऑप्शन है।
जिसका उपयोग आप अपने पैसे रिसीव करने के लिए कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसमें भी कुछ लिमिटेशंस होती हैं। जैसे कि आप अपने Payoneer अकाउंट से कम से कम 5 लाख तक निकाल सकते हैं। 1 महीने में ज्यादा से ज्यादा 24 से 25 Lakh रुपए निकाल सकते हैं। यह अपने यूजर को ऑनलाइन मनी ट्रांसफर करने का ऑप्शन देता है। इसके द्वारा आप देश विदेश से पैसे अपने देश की करेंसी में पा सकते हैं। अगर आपके परिवार अन्य देशों में काम करते हैं और डॉलर भारत में भेजना चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है।
Payoneer कैसे काम करता है?
यह कंपनी फ्रीलांसरों, छोटे और मध्यम व्यवसायों और उद्यमों के लिए Global Payments भेजने और रिसीव करने के लिए एकदम सही है। यह एक स्थानीय मुद्रा में वर्चुअल बैंक खाता संख्या या फिर से लोड करने योग्य प्रीपेड मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड का उपयोग करके धन भेज और प्राप्त करने की सेवा है। सन 2019 तक पायोनीर में ग्राहकों के लिए खास तौर पर 320 कर्मचारियों की एक सेवा टीम जारी की थी। यह फाइनेंसियल कंपनी 70 भाषाओं में 4 मिलियन ग्राहकों का समर्थन करती है।
कंपनी ने छोटे और मध्यम आकार के व्यवसायों के लिए दुनिया में कहीं भी जल्दी और सस्ते भुगतान भेजने के उद्देश्य से एक सेवा शुरू की जो आज सबसे ज्यादा प्रचलित सेवाओं में से एक है। इस सेवा के अंतर्गत आपको अपनी विदेशी मुद्रा भारतीय रूपी के अनुसार मिलती है। जिसके लिए यह फाइनेंस कंपनी बेहद कम चार्जेस लेती है। यह तेज और सुरक्षित विकल्प है। वर्तमान समय में पेपाल ‘Paypal’ कुछ इसी तरह से कार्य करने वाली पेमेंट कंपनी है। लेकिन इसके चार्जेस और पायोनीर कंपनी के चार्जेस में काफी अंतर है।
दोनों ही तेज और सुरक्षित कार्य करते हैं। एक बार Payoneer पर अकाउंट बना लेने के बाद आपको किसी तीसरी कंपनी या तीसरी वेबसाइट या शॉपिंग वेबसाइट को अपने कार्ड डिटेल या बैंक डिटेल देने की आवश्यकता नहीं पड़ती। आप सीधा इसी आपसे शॉपिंग और पैसे का लेन देन कर सकते हैं। यह एक सुरक्षित तरीका है। आपकी और आपके बैंक से जुड़ी सभी जानकारियां Payoneer के पास सुरक्षित रहती हैं। साथ ही मैं आपसे आपको यह सुनिश्चित किया जाता है कि आप की दी हुई सभी जानकारियां तीसरे पार्टी तक नहीं पहुंचाई जाती।
Payoneer पर अकाउंट कैसे बनाएँ?
- सबसे पहले आप payoneer.com साइट पर जाकर साइनअप या गेट स्टार्टेड Get started पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा इसमें आपको चार ऑप्शन दिखाई देंगे इन चारों ऑप्शन में से आपको “Freelancers or Digital Marketing agency” इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा। जिसमें “Get paid by international clients or freelance marketplaces” ऑप्शन दिखाई देंगे इन पर क्लिक करना इन पर क्लिक करें।
- अगला पेज दिखाई देगा इस पर आपको Less than $10,000 ऑप्शन क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपके पास अगला पेज आएगा जिस पर रजिस्टर्ड ऑप्शन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है।
- रजिस्टर पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज दिखाई देगा जिसमें आपको अपनी सारी जानकारी देनी होगी। आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे इंडिविजुअल और कंपनी।
- अगर आप अपनी कंपनी के लिए अकाउंट बनाना चाहते तो कंपनी के ऑप्शन पर सिलेक्ट करें। अगर इंडिविजुअल तो इंडिविजुअल सेलेक्ट करें। सिलेक्ट करने के बाद आपको अपना नाम डालें। ईमेल आईडी, डेट ऑफ बर्थ और इसके बाद नेक्स्ट “NEXT” पर क्लिक कर दें।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने कांटेक्ट डिटेल का पेज ओपन होगा। जिसमें आपको अपनी सारी पर्सनल डिटेल डालनी है। जिसमें कंट्री, घर का पता, शहर, पिन कोड और मोबाइल नंबर भरना होगा। इन सब को भरने के बाद आप नेक्स्ट का बटन क्लिक करेंगे तो आपके पास सिक्योरिटी डिटेल पेज जाएगा।
- इस पेज में आपको नीचे दिए गए सभी ऑप्शन को फॉलो करना है जैसे कि अपनी ईमेल आईडी भरना, अपना स्ट्रांग पासवर्ड बनान अपना पासवर्ड फिर से बनाएं। आप अपने हिसाब से एक सिक्योरिटी क्वेश्चन को सेलेक्ट करें उसके बाद यहां सिक्योरिटी ऑप्शन का जवाब डालें और नेक्स्ट पर क्लिक कर दें। आपको इस पूरी डिटेल में अपनी पैन कार्ड डिटेल भी देनी होगी।
- क्लिक करने के बाद आपके पास अकाउंट बनाने का आखरी पेज ओपन होगा। इसमें आपसे आपकी बैंक डिटेल पूछी जाएगी। बैंक अकाउंट पूछा जाएगा। किस कंट्री से है करेंसी पूछी जाएगी। अकाउंट नेम, अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, बैंक कोड, अकाउंट टाइप यह सब डिटेल भरने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है। इस सभी आईडी को ध्यान पूर्वक भरने के बाद सबमिट करने के बाद आपका Payoneer अकाउंट सफलतापूर्वक बन जाएगा।