Snappy Edu Hindi

What is PayPal?

PayPal क्या है? यह कैसे काम करता है? इसपे अकाउंट कैसे बनाएँ?

वर्तमान समय में अधिकतर लोग ऑनलाइन काम कर रहे है। जिसके चलते उनके पैसों के लेन-देन का कार्य दूसरों के मुकाबले ज्यादा होता है। इससे जुड़े हुए इंटरनेट में कई विकल्प मिल जाते है। इतने सारे प्लेटफॉर्म में से आप के लिए कौन सा विकल्प अच्छा और सुरक्षित है। इसके लिए आप गूगल पर कई सर्च करते है। आज हम आप की इसी सर्च में मदद करने वाले है। आप को इस आर्टिकल के जरिए ऑनलाइन पेमेंट मोड PayPal के बारे में विस्तार से पूरी जानकारी दी जाएगी।

PayPal क्या है? (What is PayPal in Hindi?)

PayPal एक अमेरिकी कंपनी द्वारा प्रदान की गई दुनिया भर में ऑनलाइन भुगतान सेवा है। दुनिया भर में सबसे बड़ी इंटरनेट भुगतान कंपनियों में से एक कंपनी PayPal है। इस कंपनी की स्थापना सन 1998 में हुई बाद में e-Bay एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन गई। आज के डिजिटल दुनिया में हर कोई डिजिटल वायलेट का इस्तेमाल कर रहा है। इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसों का लेनदेन करने बहुत से विकल्प उपलब्ध है। इन्हीं में से एक भी PayPal है। दरअसल यह एक डिजिटल पेमेंट सलूशन है। जो देश विदेश में ऑनलाइन भुगतान के लिए जाना जाता है। यह एक Digital Wallet है, जो पैसे रखने, भेजने और प्राप्त करने की सुविधा देता है। साथ ही इसकी मदद से आप दुनिया के किसी भी देश में Online Shopping कर सकते हैं। और घर बैठ Payment कर सकते हैं। यह Digital Wallet एक आसान और सुरक्षित Option है।

PayPal उन लोगों के लिए है जो इंटरनेशनल पेमेंट में लेनदेन करते है। आसान भाषा में बोले तो जो लोग ऑनलाइन कम्पनियों जैसे फ्रीलांसर आदि में काम करते हैं। जिनका पैसा भारत से बाहर किसी भी देश से आता है। तो वह अपना पैसा PayPal के जरिए अपने बैंक में ट्रांसफर करवा सकते हैं। यह अब तक का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है। यह कम्पनीआपकी बैंक और क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से जुड़ी कोई भी जानकारी किसी के साथ शेयर नहीं करता है। PayPal पर अपना अकाउंट बनाकर आप आसानी से दुनिया भर में कहीं से भी पेमेंट ले या दे सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ डिटेल्स PayPal के ऑफिशियल वेबसाइट पर दर्ज करवानी होंगी। जिसकी जानकारी भी आपको इसी आर्टिकल में दी जाएगी।

PayPal काम कैसे करता है?

PayPal ऑनलाइन पैसे चुकाने की एक सेवा है। इसकी मदद से लोग और कारोबार इलेक्ट्रॉनिक रूप से पैसे ट्रांसफर करते हैं। इसमें आप दुनिया भर की अलग-अलग मुद्र पैसे भेज सकते हैं पा सकते हैं। यहां तक कि अगर आपको पैसे नहीं लेने तो आप उससे मना भी कर सकते हैं। PayPal आपके और बैंक के बीच मध्यस्थ का काम करता है। आसान भाषा में बताएं तो जब आपको कहीं किसी दूसरे व्यक्ति को पैसे भेजने होते हैं तो उसके लिए आपको बैंक जाना पड़ता है। लेकिन अब ऐसा नहीं है अब आप अपने घर बैठे ही पैसे का लेन देन कर सकते हैं।

इसके लिए आपको एक थर्ड पार्टी को बीच में रखना होता है। इसके कई सारे विकल्प उपलब्ध हैं। जैसे यूपीआई, पेटीएम ऐसे ही एक ऑप्शन PayPal है। लेकिन आप इन सब वॉलेट से इंटरनेशनल पेमेंट को ना ले सकते हैं ना दे सकते हैं। लेकिन PayPal आपके लिए यह कार्य बड़ी आसानी से कर देता है। PayPal से आप किसी भी देश की मुद्रा में पेमेंट ले सकते हैं और दे सकते हैं। इसकी सुविधाओं को पाने के लिए आपको PayPal ऑफिशियल वेबसाइट पर अकाउंट बनाना होगा। जिसके बाद आप का पेपर अकाउंट एक्टिव हो जाता है।

जब भी इंटरनेश पेमेंट आपके PayPal अकाउंट में आती है। तो दो-तीन दिन वर्किंग डेज (Working Days) में यह रकम आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है। यह एक तेज और सुरक्षित विकल्प है। PayPal से शॉपिंग और पेमेंट की लेन देन के लिए आप को बार बार अपनी बैंक डिटेल किसी तीसरे के साथ शेयर नहीं करनी पड़ती। आप सीधा PayPal से ही उन्हें पेमेंट कर सकते हैं। इस सभी के लिए पेपल आपसे कुछ शुल्क लेता है जिसे आपको चुकाना होता है। PayPal अपना शुल्क काट कर ही आपकी अमाउंट को बैंक में ट्रांसफर करता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह शुल्क काफी ज्यादा होता है। इससे आपको नुकसान भी हो सकता है। लेकिन साथ ही में यह विकल्प इतना तेज और सुरक्षित है कि थोड़े से शुल्क देने पर आपको वह सारे सुविधाएं मिल जाती हैं जो किसी और Digital Wallet में नहीं है।

PayPal अकाउंट कैसे बनाए?

PayPal पर अकाउंट बनाने से पहले आपको एक बात सुनिश्चित करनी होगी कि आप किस तरह का अकाउंट चाहते हैं। अपने निजी इस्तेमाल के लिए या बिजनेस के तौर पर अकाउंट बनाना चाहते हैं।अगर आप ऑनलाइन पेमेंट लेना या देना चाहते हैं। तो इंडिविजुअल आपके लिए बेस्ट है। अगर आप वहीं कुछ ऑनलाइन बिज़नस जैसे मर्चेंट या सेलर के रूप में काम करना चाहते हैं। तो आपके लिए बिजनेस अकाउंट का चुनाव बेहतर होगा। बिजनेस अकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ पैसे भी चुकाने पड़ेंगे। PayPal पर इंडिविजुअल अकाउंट बनाने के लिए कुछ प्रक्रिया हैं जिनके बारे में हम जानेंगे।

इंडिविजुअल (Individual) अकाउंट यानी की पर्सनल अकाउंट कैसे क्रिएट करें।

इसके बारे में जानेंगे PayPal पर पर्सनल अकाउंट बनाने के लिए आपको स्टेप बाय स्टेप (Step By Step) कार्य करने होंगे।

  1. सबसे पहले आपको PayPal की ऑफिशियल अकाउंट पर जाना होगा। जिसमें आपको साइन इन और लॉगइन के ऑप्शन दिखाई देंगे। साइन अप फॉर फ्री (Sign Up for Free) पर क्लिक करने पर आपके सामने एक पेज खुल जाएगा। जिसमें आपको दो अकाउंट दिखाई दे रहे होंगे।
  2. अब आपको यह डिसाइड करना है कि आप कैसा अकाउंट बनाना चाहते हैं। अगर पर्सनल इस्तमाल के लिए अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आपको इंडिविजुअल पर क्लिक करना होगा। अगर आपको बिजनेस अकाउंट बनाना है। तो आपको बिजनेस अकाउंट पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आप नेक्स्ट का बटन दब आएंगे और नेक्स्ट पेज पर चले जाएंगे।
  3. अगले पेज पर आपको अपने मोबाइल नंबर का निरीक्षण देना होगा।अगले पेज पर जाने पर आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा।अपनी पूरी मोबाइल नंबर की डिटेल यहां दर्ज करवाने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक कर आप नेक्स्ट पेज पर आ जाएंगे। नेक्स्ट पेज पर आते ही आपके पास आपके दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को भरकर आपके पास नेक्स्ट पेज ओपन होगा।
  4. OTP भरते ही आपके पास नया पेज खुल जायेगा। जहां पर आप से ईमेल आईडी और पासवर्ड मांगा जाएगा। PayPal में आपको अपनी ही ईमेल आईडी दर्ज करवानी होगी। जिसके आधार पर आपका बैंक अकाउंट और डिजिटल वायलेट हो। PayPal आपसे पासवर्ड मांगेगा जिसे आपने बेहद स्ट्रांग पासवर्ड बना कर रखना है। आपको बता दें कि अगर आपको पासवर्ड याद नहीं रहता तब भी आप दोबारा से अपना पासवर्ड रिकवर कर सकते हैं।
  5. ऊपर दी हुई सारी डिटेल भरने के बाद आपको अपना नाम, पता भरने को कहा जाएगा। इसमें आपको अपनी पूरी डिटेल डालनी होगी जो कि आपके घर एड्रेस शहर पिनकोड आदि सभी टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करना होगा। इन सब को एक्सेप्ट के क्लिक करते ही आपका अकाउंट तैयार कर दिया जाएगा। आपका अकाउंट बन चुका है लेकिन जब तक आप अपना क्रेडिट कार्ड और बैंक अकाउंट पे पाल अकाउंट के साथ लिंक नहीं करेंगे। तब तक आप ना तो पेमेंट ले सकते हैं और ना ही दे सकते हैं।
  6. जिसके लिए आपको नेक्स्ट स्टेप के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। जहां पर आपसे आपकी कार्ड डिटेल्स मांगी जाएगी। अपनी पूरी कार्ड डिटेल्स भरने के बाद आपसे कार्ड नंबर एक्सपायरी डेट, सिक्योरिटी कोड, सीवीवी दर्ज करना होगा। इन सब के बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा जिससे आपका कार्ड लिंक हो जाएगा।
  7. इसके बाद PayPal पर अपना बैंक अकाउंट लिंक करना बेहद आसान है। यहां पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे पहला आईएफएससी कोड और दूसरा बैंक नेम और लोकेशन। इन में से जो भी ऑप्शन आपके लिए सूटेबल हो आप उसे चुन सकते हैं। अगर आप आईएफसी कोड चुनते हैं तो आपको अपनी पूरी आईएफएससी कोड और अकाउंट नंबर दर्ज करवाना होगा। सभी बैंक ब्रांच के एफआईएस सी कोड गूगल पर सर्च करने पर मिल जाते हैं।
  8. बैंक अकाउंट लिंक होने के बाद PayPal आप के अकॉउंट में दो छोटी रकम भेजेगा। यहां पर आपको खासतौर पर ध्यान रखना होगा कि जो रकम आपके अकाउंट में PayPal ने भेजी हैं। वही सेम अमाउंट आप दोबारा से फील कर PayPal को भेजें। जैसे ही आप भेजी हुई रकम को वापस भेजते हैं। तो आपका अकाउंट क्रिएट हो जाता है। इसके बाद आप पर कृपा से पेमेंट ले और दे सकते हैं। अब आपका सफलतापूर्वक पर पाल अकाउंट बन चुका है।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top