Snappy Edu Hindi

Snappy Edu Hindi
Kisan Credit Card

किसान क्रेडिट कार्ड क्या है, इसके फायदे और अप्लाई करने का तरीका

किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) भारत सरकार द्वारा छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों की आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू की गई एक योजना है। किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानों को कम ब्याज दर पर लोन दिया जाता है। इसमें भी अगर किसान समय पर भुगतान कर देते हैं तो ब्याज में कुछ फ़ीसदी तक छूट भी दिया जाता है। आइए जानते हैं किसान क्रेडिट कार्ड क्या है विस्तार से-

अक्सर किसान भाइयों को कृषि कार्य के लिए पैसों की आवश्यकता पड़ती रहती है। भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीम के बारे में हर किसान भाई को जानकारी होनी ही चाहिए। क्योंकि कृषि कार्य में होने वाले खर्च के लिए अब किसी किसान भाई को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। बहुत कम ब्याज दरों पर अपनी जमीन को गिरवी रख कर किसान भाई खेती का लोन ले सकते हैं। इसी लोन को आम भाषा में “किसान क्रेडिट कार्ड यहां ग्रीन कार्ड” भी कहा जाता है। यह किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम स्पेशल किसानों के लिए ही बनाई गई है।

इस आर्टिकल में आपको किसान क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सारी आवश्यक बातें मिल जाएंगी। इस स्कीम के तहत आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर अपनी जमीन के कागज जमा करा और जरूरी कारवाही करके कृषि ऋण ले सकते हैं। इस किसान क्रेडिट कार्ड के द्वारा किसानों के साल भर में खेती पर होने वाला खर्च को पूरा करने के लिए लोन दिया जाता है। इस लोन को किसान भाई क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक या अन्य सरकारी बैंक के माध्यम से ले सकते हैं।

जिनका प्रयोग किसान मुख्यता जैसे फसल की बुवाई बीज, खाद, खेती, फसल बीमा में होने वाले खर्च को पूरा करने के लिए करते हैं। भारत सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 1998 में इस किसान क्रेडिट कार्ड को शुरू किया गया था। जिसे किसान क्रेडिट कार्ड नाम दिया गया। इसकी खास बात यह है कि इसमें किसानों को बहुत कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराया जाता है।

किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) के फायदे

सरकार द्वारा समय-समय पर किसानो को ध्यान में रखते हुए कई योजनाएं चलाई जाती हैं। जिसमें किसानों को आर्थिक मदद प्रदान की जा सके। इसी में से एक मुख्य नाम “किसान क्रेडिट कार्ड” KCC का आता है। वर्तमान समय में बहुत से किसान भाई किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठा रहे हैं। चलिए जानते हैं क्या है इस कार्ड के फायदे-

सबसे पहले बता दे कि किसान क्रेडिट कार्ड एक लोन स्कीम है। जिसका मुख्य फायदा किसान भाई उठा सकते हैं। इस कार्ड पर किसान को किसानों को तीन लाख लोन मिल सकता है। बैंकों से सीधा लोन लेने के मुकाबले किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दर बेहद कम होती है।

  1. किसान क्रेडिट कार्ड होल्डर को मृत्यु या स्थाई विकलांगता की स्थिति में 50 हजार तक का कवरेज मिलता है।
  2. दूसरे जोखिम की परिस्थितियों में 25 हजार तक का कवर भी दिया जाता है।
  3. सरकारी नियम के तहत 3 लाख रुपये तक का कर्ज सिर्फ 7 फीसदी ब्याज पर मिलता है। समय पर पैसा लौटा देते हैं तो 3 फीसदी की छूट मिलती है। इस तरह ईमानदार किसानों को 4 फीसदी ब्याज पर ही पैसा मिल जाता है जो साहूकारों के चंगुल में फंसने से कहीं अच्छा है।

इस कार्ड से जुड़े अन्य फायदे

  1. 60 लाख रुपए तक का लोन लेने के लिए गारंटी की जरूरत नहीं होती है।
  2. KCC से खेती से जुड़ी चीजें खरीद सकते हैं। बाद में फसल बेचकर लोन चुका सकते हैं।
  3. KCC लेने पर अब फसल बीमा कराना स्वैच्छिक हो गया है।
  4. KCC अब डेयरी और मछलीपालन के लिए भी मिल रहा है।

किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) के लिए अप्लाई कैसे करें

आप अपने इस क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से अप्लाई कर सकते हैं। पहले आपको ऑफलाइन अप्लाई करने के बारे में जानकारी देते हैं। अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को ऑफलाइन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने किसी ग्रामीण बैंक या कृषि संबंधित बैंक शाखा में जाना होगा। वहां से किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2023 की पूरी जानकारी लेनी होगी।

इसके बाद वहां से किसान क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म लेकर उसमें अपनी पूरी जानकारी डालकर आप अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन इस कार्ड से जुड़ी एक खास बात यह है कि आप लोन के लिए तभी अप्लाई कर सकते हैं। जब आपके पास खेती के लिए योग्य भूमि होगी या आप एक किसान होंगे। यदि आप किसान नहीं है मछुआरे और पशुपालन होने पर भी आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

चलिए जानते हैं कि इस कार्ड के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें-

अब आप इस कार्ड को घर बैठे बड़ी आसानी से ऑनलाइन ही पा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। जिसकी जानकारी भी आपको इसी आर्टिकल में मिल जाएगी। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन बनवाएं के लिए आपको सबसे पहले कृषि या किस किसान कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट पर जाना होगा:

  1. इसके बाद आपको APPLY NEW KCC पर क्लिक करना है।
  2. अगर आपके पास यूजरनेम पासवर्ड नहीं है तो आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जा सकते हैं।
  3. यहां पर आप को Username और Password डाल करके SIGN IN कर लेना है।
  4. इसके बाद आपको एक बार फिर से KCC पर क्लिक करना होगा।
  5. यहां पर आपको आधार कार्ड नंबर डाल देना है फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  6. यहां पर आपने किसान सम्मान निधि योजना के लिए जो जानकारी भरी थी वह दिखाई देगी।
  7. इसके अलावा इस फॉर्म में जो भी पूछी गई जानकारी है ,सबको सही से भर देना है और सबमिट का बटन क्लिक कर देना है।
  8. अब आपको किसान क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने की रेफरेंस आईडी दिखाई देगी।
  9. इस फॉर्म को ऑनलाइन सबमिट करने के लिए आपको ₹35 का चार्ज देना पड़ेगा।
  10. इससे भी प्रक्रिया के बाद आपको क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई फॉर्म 2023 को डाउनलोड कर लेना है।

सभी जरूरी दस्तावेजों के बाद इसे बैंक में जमा करा देना है। जिस बैंक में आपका किसान सम्मान निधि योजना पैसा आ रहा है। बैंक में यह सारे जरूरी दस्तावेज जमा करा देने के बाद बैंक मैनेजर आपके द्वारा जमा किए गए फॉर्म की जांच करेगा और आपको किसान क्रेडिट कार्ड दे देगा।

यह थी घर बैठे क्रेडिट कार्ड बनवाने की पूरी जानकारी साथ ही में आपको कुछ जरूरी बात और बता दें कि इस ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड की सुविधा का लाभ सिर्फ वही ले सकते हैं। जिन्होंने किसान निधि योजना के अंतर्गत ₹6000 सालाना मिल रहा हो।

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी योग्ताएं और दस्तावेज

  • किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने वाले व्यक्ति की उम्र 18 से 75 साल के बीच में होनी चाहिए
  • बैंक यहां संस्था के पास किसान की खतौनी बंधक नहीं होनी चाहिए
  • आवेदन करने वाला किसान भारत का निवासी होना चाहिए
  • किसान पशुपालन का रोजगार करने वाले
  • किसान मछली पालन का रोजगार करने वाले

जिन किसान के पास अपनी जगह जमीन की खतौनी है, वह किसान किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं। इन सभी जरूरी योग्यताओं के बाद आपके पास इन जरूरी दस्तावेजों का होना अति आवश्यक है।

  1. खतौनी 61(ख)
  2. पहचान पत्र (पैन कार्ड / पासपोर्ट / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस)
  3. ऐड्रेस प्रूफ (वोटर आईडी कार्ड / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस)
  4. पासपोर्ट साइज फोटो
  5. मोबाइल नंबर
  6. बैंक पासबुक

Read Also: AU Bank Credit Card: Check Eligibility Criteria and Apply Online

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top